रायगढ़, 04 जून 2025/sns/- कलेक्टर एवं चक्रधर समारोह आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री मयंक चतुर्वेदी ने 40 वां चक्रधर समारोह 2025 के सफल आयोजन के लिए कुश्ती खेल आयोजन समिति का गठन किया है। गठित समिति में सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव को अध्यक्ष तथा सहायक आयुक्त आदिवासी विकास रायगढ़ श्री श्रीकांत दुबे को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी तरह मोतीमहल रायगढ़/प्रतिनिधि राजपरिवार श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह, डीएमसी राजीव गांधी शिक्षा मिशन श्री नरेन्द्र चौधरी, अतिरिक्ति मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्री महेश पटेल, श्री दिनेश जायसवाल तथा श्री बलबीर शर्मा को सदस्य बनाये गये है।