अम्बिकापुर, 28 मई 2025/ sns/- छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री भरत मटियारा की अध्यक्षता में विभाग के अधिकारियों एवं मछुआ सहकारी समितियों की समीक्षा बैठक रविवार को सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम मछली पालन विभाग के अधिकारी द्वारा विभाग का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। बैठक में मछली पालन से आय दुगुनी करने हेतु जलाशयों में सही मात्रा में मत्स्य बीज संचय करने, समिति के प्रत्येक सदस्य का किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने तथा प्रत्येक वर्ष आडिट कराने हेतु विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। इस दौरान अध्यक्ष श्री मटियारा द्वारा मछुआ सहकारी समितियों के द्वारा मांग तथा समस्याओं के संबंध में जानकारी ली गई। विभागीय अधिकारियों को जिले मे रिक्त समस्त तालाबों तथा जलाशयों को मछली पालन हेतु पट्टे पर आबंटित करने, सिंचाई जलाशयों के गहरीकरण हेतु प्रस्ताव तैयार कर शासन को प्रेषित करने तथा विभागीय योजनाओं को सही क्रियान्वयन कर मत्स्यपालकों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये गए। समीक्षा बैठक पश्चात अध्यक्ष श्री भरत मटियारा द्वारा शासकीय मत्स्य बीज प्रक्षेत्र दरिमा का भ्रमण कर प्रक्षेत्र में मत्स्य बीज उत्पादन के प्रगति की जानकारी लेकर शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति हेतु प्रक्षेत्र प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिए गए। इस दौरान मछुआ कल्याण बोर्ड के सदस्य श्री रामचरण कोर्राम तथा विजय धुर्वे, जिले के मछली पालन विभाग के समस्त अधिकारी-कर्मचारी तथा प्रक्षेत्र प्रभारी उपस्थित रहे।
