छत्तीसगढ़

विकास खंड अंबागढ़ चौकी के ग्राम पंचायत मोंगरा कलस्टर में 2180 आवेदनों का हुआ समाधान

मोहला, 28 मई 2025/sns/- छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चलाए जा रहे सुशासन तिहार आमजनों के लिए अपनी समस्याओं से निजात पाने का एक सुनहरा मौका साबित हो रहा है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशानुसार आमजनों की समस्याओं का समयबद्ध निराकरण करनेए विभिन्न योजनाओं से आमजनों को लाभान्वित करने के साथ ही शासकीय कार्यों में पारदर्शी लाने के लिए सुशासन तिहार आयोजित किया जा रहा है। इसके साथ ही शासन प्रशासन आमजनों की बीच पहुंचकर योजनाओं के क्रियान्वयन व आमजनों को मिल रहे लाभ का मूल्यांकन कर रहे हैं। इसके परिणामस्वरूप ग्रामीणों को अपने सपनों को साकार करने का मौका मिल रहा है। ग्रामीणजनों की मांगों व शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही करते हुए समाधान किया जा रहा है। जनता की हर समस्याओं का समाधान होने से ग्रामीणों में खुशहाली देखने को मिल रहा है। सुशासन तिहार को लेकर ग्रामीणों में उत्साह का माहौल है। ग्रामीण आमजनों को शासन की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। अपनी हर तरह की समस्याओं से निजात पाने में सुशासन तिहार विकसित छत्तीसगढ़ के सपने को साकार कर रहा है। जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के अंतर्गत आज जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी के ग्राम पंचायत मोंगरा में समाधान शिविर आयोजित किया गया। मोंगरा में आयोजित समाधान शिविर में सभी पात्र 2180 आवेदकों को लाभान्वित किया गया। जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी के ग्राम पंचायत मोंगरा में आयोजित समाधान शिविर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 18 हितग्राहियों को पेंशन स्वीकृति का प्रमाण पत्र प्रेषित किया गया। 3 हितग्राहियों को नवीन राशन कार्ड वितरित किया गया। लखपति दीदी योजना अंतर्गत 5 हितग्राहियों को प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया। 3 हितग्राही को ऋण पुस्तिका, 4 हितग्राही को निक्षय कीट, 1 हितग्राही को धान बीज कीट, 3 हितग्राही को मछली जाल व 5 हितग्राही को आयुष्मान कार्ड वितरीत किया गया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्री पुनऊ राम फुलकवरे, उपाध्यक्ष श्री शंकर प्रसाद तिवारी, जिला पंचायत सदस्य श्री नोहरू राम रजक, जनपद सदस्य श्रीमती शांति बाई त्रिपुरे, श्रीमती सुमन पटेल, श्रीमती शेश्वरी धुर्वे, जनपद पंचायत अं.चौकी मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती प्रियंवदा रामटेके सहित श्रीमती देवकी यादव, श्री खेमलाल साहू, श्री श्याम लाल चंद्रवंशी, श्रीमती बिमला बाई, श्री शत्रुघन चुरेंद्र, श्री आशीष द्विवेदी, श्री संदीप साहू, श्री दिलीप वर्मा व क्लस्टर के 08 ग्राम पंचायत के सरपंच एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *