छत्तीसगढ़

विधायक पुरन्दर मिश्रा ने बरसात से पहले कार्य पूर्ण करने का दिया आश्वासन,आनंद नगर में नाली चौड़ीकरण कार्य का भूमि पूजन संपन्न


दिनांक: 29 मई 2025
स्थान: रायपुर, छत्तीसगढ़

आनंद नगर में नाली चौड़ीकरण कार्य का भूमि पूजन संपन्न

विधायक पुरन्दर मिश्रा ने बरसात से पहले कार्य पूर्ण करने का दिया आश्वासन

रायपुर के आनंद नगर क्षेत्र में आज दिनांक 29 मई 2025 को नाली चौड़ीकरण कार्य का भूमि पूजन उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री पुरन्दर मिश्रा के करकमलों से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों की उपस्थिति रही।

वर्षा ऋतु के दौरान लगातार जलभराव की समस्या से जूझ रहे आनंद नगर वासियों की शिकायतों पर विधायक श्री मिश्रा ने त्वरित संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्यवाही आरंभ करवाई। इसी क्रम में नाली चौड़ीकरण एवं गहरीकरण कार्य की शुरुआत आज विधिवत पूजा-अर्चना के साथ की गई।

इस अवसर पर एमआईसी सदस्य श्रीमती संतोष सीमा साहू, जोन 03 के कमिश्नर श्री रमेश जायसवाल, वार्ड 33 के पार्षद श्री प्रदीप वर्मा, एवं क्षेत्र के अनेक नागरिकगण उपस्थित रहे।

विधायक श्री मिश्रा ने उपस्थित जनसमूह को आश्वस्त करते हुए कहा कि “बरसात प्रारंभ होने से पहले नाली निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा, जिससे क्षेत्र में जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान हो सके।” उन्होंने यह भी बताया कि उत्तर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी वार्डों और जोनों में नालों के चौड़ीकरण एवं गहरीकरण का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है, ताकि आम नागरिकों और राहगीरों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

नगर निगम एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध तरीके से संपन्न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *