छत्तीसगढ़

स्वच्छ भारत मिशन की जिला स्तरीय बैठक संपन्न कलेक्टर ने दिए महत्वपूर्ण निर्देश

मोहला, 28 मई 2025/sns/- जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण प्रबंधन समिति की बैठक कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति की अध्यक्षता में कार्यालय कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मोहला जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में आयोजित की गई। कलेक्टर ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के अनुसार स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की कार्य योजना तैयार करने एवं जिन सामुदायिक शौचालय में पानी की व्यवस्था नहीं है उन सामुदायिक शौचालयों तथा ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन शेड में भी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को पानी उपलब्ध कराने निर्देश दिए। सामुदायिक शौचालयों, ग्रे वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट, सामुदायिक सोकपीट का नवीन कार्ययोजना बनाते समय ग्राम की आबादी, उसकी उपयोगिता, जल का स्पेसिफीक स्रोतो आदि का भलीभांति परिक्षण कर प्रस्ताव उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिया गया एवं जिले के सभी ब्लॉकों में चयनित एक एक ग्राम पंचायत को मॉडल ग्राम पंचायत बनाने तथा सांसद आदर्श ग्राम योजना में चिंहाकित ग्राम दनगढ़ मोहला की कार्य योजना बनाने, उन ग्रामो मे निर्मित अधोसंरचनाओ को क्रियाशील करने का निर्देश दिया गया। स्कूलों एवं आँगनबाडिय़ो मे स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम, प्रति शनिवार स्वच्छता तिहार चलाये जाने हेतु, विश्व पर्यावरण दिवस 22 मई से 5 जून तक विशेष कैमपेन चलाने एवं गतिविधियों को एमआईएस मे एंट्री करने हेतु निर्देश दिया गया। विकासखंड को प्लास्टिक मुक्त बनाने हेतु प्लास्टिक वेस्ट मैंनेजमेंट यूनिट को क्रियाशील करने, क्रय विक्रय पंजी संधारण करने एसएलडब्ल्यूएम के कचरे को प्लास्टिक वेस्ट यूनिट तक लिंकेज के लिए ई रिक्शा लोडर का प्रस्ताव उपलब्ध कराने निर्देश दिया गया। स्वच्छता ग्राहियों की आय का स्रोत बढ़ाने की दिशा मे कार्य करने हेतु एवं सभी स्वच्छ भारत अंतर्गत सभी गतिविधियों को क्रियाशील करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में जिला स्वच्छ भारत मिशन प्रबंधन समिति सदस्य सचिव एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भारती चन्द्राकर, सभी सदस्य, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, प्रभारी जिला समन्वयक, विकासखंड स्वच्छता अधिकारी खंड समन्वयक उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *