छत्तीसगढ़

कलेक्टर और एसपी ने कांसाबेल विकासखंड में जल जीवन मिशन के कार्यों के प्रगति की जानकारी ली

 जशपुरनगर मार्च 2022/कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल ने आज कांसाबेल विकासखंड के ग्राम जुमाईकेला में जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया और चिन्हांकित स्कूल, आंगनबाड़ी भवन, स्वास्थ्य केंद्र,आश्रम, छात्रवास में प्राथमिक से टेप नल के माध्यम से पेय जल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के एस मंडावी और अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर ने कार्य करने वाले एजेंसी और अधिकारियों को जल जीवन मिशन के तहत कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि गर्मी का मौसम शुरू होने वाला लोगों पेय जल की आवश्यकता रहेगी ऐसे में कार्य को शीघ्र पूर्ण करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता की श्रेणी में हैं।
  कलेक्टर और एसपी ने कांसाबेल से पथलगाव तक के सड़क निर्माण कार्य के प्रगति की जानकारी ली और निर्माण एजेंसी को कार्य में प्रगति लाने के सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने का कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं चलेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *