बीजापुर, 22 मई 2025/sns/ – सुशासन तिहार अंतर्गत जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में आयोजित समाधान शिविर में शासकीय योजनाओं का प्रभावी ढंग से व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार विभागीय अधिकारियों द्वारा की जा रही है। वहीं छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग द्वारा शासकीय योजनाओं पर आधारित प्रचार सामग्री मासिक पत्रिका, जनमन सहित अन्य प्रचार सामग्री, ब्रोसर, पांपलेट वितरण किया जा रहा है। जनमन पत्रिका को लेकर युवा वर्गाें में खासा उत्साह भी देखने को मिल रहा है।
