छत्तीसगढ़

उसूर ब्लॉक के चेरामंगी में लगा समाधान शिविर ग्रामीणों के मांग एवं समस्याओं का हुआ निराकरण


बीजापुर, 22 मई 2025/sns/ – सुशासन तिहार के तीसरे चरण में 21 मई को उसूर ब्लॉक के चेरामंगी में समाधान शिविर का आयोजन हुआ। उक्त शिविर में आवापल्ली, चिंताकोंटा, मुरदंडा, चेरकडोडी, नुकनपाल, पुसगुड़ी एवं मुरकीनार के ग्रामीण शामिल हुऐ।
समाधान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती जानकी कोरसा ने ग्रामीणों को अधिक से अधिक शासकीय योजनाओं से जुड़ने, योजनाओं का लाभ लेकर अपने जीवन स्तर में सुधार लाने को कहा जानकी कोरसा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रयासों से वनांचल में बदलाव की बयार आ गई। सुशासन की सरकार से अंतिम व्यक्ति तक अब योजनाएं पहुंच रही है। बीजापुर जिले में शांति, सुरक्षा और विकास की रफ्तार तेज हुई है। वहीं शासन के नीति से हर वर्ग को लाभ पहुंच रहा है।
शिविर के माध्यम से प्रथम चरण में प्राप्त 969 आवेदनों के विभागवार निराकरण से ग्रामीणों को अवगत कराया गया। वहीं प्रधानमंत्री आवास, व्यक्तिगत शौचालय सहित विभिन्न विभागों से लाभान्वित हितग्राहियों को उपस्थित जनप्रतिनिधियों के माध्यम से लाभान्वित किया गया। समाधान शिविर में 281 नवीन आवेदन भी प्राप्त हुऐ जिनको निराकरण की प्रक्रिया जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *