सुशासन तिहार 2025ः ग्राम पंचायत गनियारी में हुआ समाधान शिविर का आयोजन, हितग्राहियों तक पहुंची शासन की योजनाएं
समाधान शिविर में शामिल हुए विधायक श्री अनुज शर्मा, आमजनों को शासन की योजनाओं का दिलाया लाभ
रायपुर 20 मई 2025। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार जिले में सुशासन तिहार 2025 का आयोजन किया जा रहा है। सुशासन तिहार के तीसरे चरण में आज जनपद पंचायत, तिल्दा के ग्राम पंचायत गनियारी स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय विद्यालय में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। समाधान शिविर के अंतर्गत आज 16 आवेदनों का त्वरित निराकरण करते हुए आमजनों को लाभान्वित किया गया। शिविर में आमजनों का राशन कार्ड, श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड बनाया गया और मंच से सभी को वितरित किया गया। साथ ही समाज कल्याण विभाग की ओर से हितग्राहियों को ट्राइसाइकिल दिया गया।
विधायक श्री अनुज शर्मा ने समाधान शिविर में विभिन्न विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण किया और आमजन के सुझाव जाने और हितग्राहियों को राहत सामग्री प्रदान की। विधायक श्री शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर जिले में सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। आमजन तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से सुशासन तिहार का आयोजन किया गया है जिससे यह सुनिश्चित हो सके इससे जन-जन लाभान्वित हो रहे है। साथ ही उन्होंने अधिकारियों से प्रत्येक समस्या को गंभीरता से संज्ञान में लेने और समाधान सुनिश्चित करने कहा।
शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नवीन अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि, जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार बिश्वरंजन एवं अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
