मुंगेली ,जून 2022// मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप आमजनों की समस्याओं के निराकरण के लिए कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह का जिले के विभिन्न ग्रामों में लगातार चाौपाल कार्यक्रम जारी है। इसी कड़ी में आज उन्होंने लोरमी विकासखंड के ग्राम सरईपतेरा, हरदीबांध और सारिसताल में चाौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं एवं मांगो को गंभीरतापूर्वक सुनी। उन्होंने ग्राम में मूलभूत सुविधाएं राशन, पेंशन, पानी, बिजली, शौचालय, सामाजिक व निराश्रित पेंशन, खाद-बीज की उपलब्धता आदि की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने ग्राम सरईपतेरा में मुक्तिधाम निर्माण, ग्राम सारिसताल के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में तार फेंसिंग सह वृक्षारोपण करने और ग्राम हरदीबांध में अतिरिक्त विद्युत ट्रांसफार्मर लगाने के निर्देश दिए। वहीं ग्राम हल्दीबांध के ग्रामीण श्री मनोज यादव को तत्काल राशन कार्ड बनाकर उपलब्ध कराया गया। कलेक्टर ने ग्राम हल्दीबांध के 15 किसानों द्वारा धान की बोनस राशि नहीं मिलने की जानकारी को गंभीरता से लिया और शीघ्र निराकरण के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों से ग्राम पंचायत में सचिव, पटवारी और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की उपस्थिति की भी जानकारी और प्रति सप्ताह निर्धारित दिन और समय में पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं को निराकृत करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि राज्य शासन द्वारा आम लोगो के समुचित विकास के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। उन्होने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति शासन की हितग्राहीमूलक योजनाओं से वंचित नहीं होगा। उन्होने पात्र व्यक्तियों को शासन की हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ लेने हेतु आगे आने की बात कहीं । इस अवसर पर उन्होंने ग्राम सरईपतेरा के लोगों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए शीघ्र ही जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित करने के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देश दिये। ग्रामीणों द्वारा पेयजल की समस्या की जानकारी देने पर जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक घरों में नल कनेक्शन के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की बात कहीं और उन्होंने संबंधित अधिकारियों को ग्राम में जारी जल जीवन मिशन के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसी दौरान ग्राम हरदीबांधा के श्रीमती मेघाइया बाई ने अपने बच्चो द्वारा देखरेख नही करने की शिकायत पर कलेक्टर ने इसे गंभीरता से लिया और भरण-पोषण अधिनियम के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत, एसडीएम लोरमी श्रीमती मेनका प्रधान सहित संबंधित विभाग के अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।
संबंधित खबरें
सड़क दुर्घटना में मृतक के निकटतम वैध वारिस के लिए 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत
मुंगेली 19 जनवरी 2022// मुंगेली अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अमित कुमार ने न्यायालय नायब तहसीलदार मुंगेली के जांच प्रतिवेदन के आधार पर सड़क दुर्घटना में मृत दो व्यक्तियों के निकटतम वैध वारिस के लिए 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इनमें जिला कबीरधाम तहसील पंडरिया ग्राम बहबलिया के […]
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने नारायणपुर जिलेवासियों को 127.83 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की सौगात दी
नव सर्वेक्षित गांव के 500 किसानों को मसाहती खसरा का किया वितरण सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 251 जोड़े बंधे दाम्पत्य जीवन में: मुख्यमंत्री ने उन्हें खुशहाल दाम्पत्य जीवन के लिए दिया आशीर्वाद
लेखन सामग्री के लिए निविदा 28 सितंबर तक मंगाई गई
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 15 सितंबर 2023/ जिला कार्यालय एवं जिले में संचालित अन्य शासकीय कार्यालयों के उपयोग के लिए लेखन सामग्री (स्टेशनरी) एवं टोनर कॉर्टेज इत्यादि क्रय करने हेतु मानक दरों तथा अधिकृत सप्लायर का निर्धारण किये जाने हेतु कार्यालय में निविदा मंगाई गई है। निविदा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 28 सितंबर 2023 दोपहर 1 बजे […]