छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री के हाथों लाईसेंस मिलने पर श्वेता और नवनीत की खुशी हुई दुगुनी

मुंगेली, 20 मई 2025/sns/- मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के हाथों लाईसेंस प्राप्त करने पर जिले की श्वेता जोगांश और नवनीत सिंह ठाकुर की खुशी दुगुनी हो गई। दोनों आवेदकों ने बताया कि उन्होंने ड्रायविंग लायसेंस बनवाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया था। आवेदन प्राप्त होने पर परिवहन विभाग द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए लर्निंग लाईसेंस बनाकर प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री साय से प्रत्यक्ष रूप से प्रमाणपत्र प्राप्त करना, हमारे लिए गर्व और प्रेरणा का क्षण था। उन्हें लम्बी प्रक्रियाओं का सामना नहीं करना पड़ा।
लाइसेंस वितरण के दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरकार युवाओं को सशक्त और सक्षम बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। प्रदेश सरकार की प्राथमिकता जनता को समयबद्ध और सुगम सेवाएँ उपलब्ध कराना है। नये कार्यालय भवन के माध्यम से वाहन पंजीयन, ड्राइविंग लाइसेंस सहित सभी प्रमुख सेवाएं एक ही परिसर में उपलब्ध होंगी। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू, उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव, विधायक श्री पुन्नूलाल मोहले, श्री धरमलाल कौशिक, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुबोध सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव श्री पी दयानंद, कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल, मुंगेली एसडीएम श्रीमती पार्वती पटेल सहित अन्य अधिकारीगण तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *