छत्तीसगढ़

समाधान शिविर कंतेली और कोयलारी में 21 मई को

मुंगेली, 20 मई 2025/sns/- सुशासन तिहार अंतर्गत समाधान शिविर मुंगेली विकासखण्ड के कंतेली और लोरमी विकासखण्ड के ग्राम कोयलारी में 21 मई को आयोजित होगा। कंतेली क्लस्टर अंतर्गत कंतेली, छटन, दामापुर, बोधापारा, लैकड़ुम, दुल्लापुर (सो)., भरूवागुड़ा, देवरी, जमकोर, सुरदा, सुरेठा, संगवाकापा, देवगॉव सहित कुल 14 ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है। इसी तरह कोयलारी क्लस्टर अंतर्गत कोयलारी, सूरजपुरा, डिण्डौरी (चि.), फुलवारीकला, भालूखोंदरा, गोरखपुर, गातापार, रजपालपुर, मोहडण्डा, कलमीडीह, बरमपुर, उजियारपुर, नवागांव (ठे.) और चकला सहित 14 ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है। इन सभी ग्राम पंचायतों के लोग अपनी मांगों एवं समस्याओं के निराकरण के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही नए आवेदन भी प्रस्तुत कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *