कोरबा, 05 जुलाई 2025/sns/- कलेक्टर श्री अजीत वसंत की अध्यक्षता में नवीन आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन के संबंध में कलेक्ट्रेट के नवीन सभा कक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री सिद्वार्थ तिवारी,अपर कलेक्टर,जेल अधीक्षक,लीड बैंक मैनेजर आदि बैठक में उपस्थित रहे। बैठक में नवीन आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन के संबंध में कलेक्टर श्री वसंत द्वारा विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये-
डॉक्टर्स , बैंकर्स एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों को माननीय न्यायालय के अनुमति से वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से साक्ष्य के लिए उपस्थिति होने हेतु निर्देशित किया गया। तत्संबंध में सभी डॉक्टर को सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये गये।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं लीड बैंक ऑफिसर को वीडियो कान्फ्रेसिंग कक्ष स्थापित करने के निर्देश दिए गए ताकि ऑनलाइन पेशी की जा सके।