अम्बिकापुर, 04 जुलाई 2025/sns/- कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने शुक्रवार को जिले के स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के संविदा भर्ती में चयनित दस शिक्षकों को नियुक्ति आदेश पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बच्चों को अच्छे से पढ़ाएं, अपने कर्त्तव्यों का निष्ठापूर्ण ढंग से निर्वहन करें। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री अशोक सिन्हा,सहायक कार्यक्रम समन्वयक श्री रविशंकर पांडे सहित अन्य मौजूद रहे। बता दें जिले में कुल 12 स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में रिक्त 81 पदों हेतु 1466 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। जिसमें से 253 का साक्षात्कार लिया गया, इनमें से 81 शिक्षक चयनित किए गए।
