सारंगढ़ बिलाईगढ़, 04 जुलाई 2025/sns/- कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में घूमंतु पशुओं के शिफ्टिंग के लिए पशुधन, पुलिस, नगरपालिका और गौसेवकों के साथ संयुक्त बैठक किया। बैठक में कलेक्टर डॉ. कन्नौजे ने कहा कि जिले के ऐसे पशुपालक जिनके गाय सड़क पर बैठे रहते हैं उन्हें सूचना दें कि वे सड़क से उठाकर अपने घर ले जाएं और बांधकर रखें। यदि वे ऐसा नहीं करेंगे तो ऐसे गायों को नगरपालिका और पशुधन विकास विभाग की संयुक्त टीम अपने संरक्षण में रखेंगे और पशुपालकों को पेनाल्टी चुकाने के बाद उनको गाय वापस करेंगे। कलेक्टर ने पशुधन के मैदानी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अपने क्षेत्र के गौशाला का नियमित निरीक्षण करें और आवश्यक इलाज, चारा, पानी आदि की जानकारी विभाग को प्रस्तुत करें। कलेक्टर ने नगरपालिका क्षेत्र सारंगढ़ के सड़क में बैठने वाले गायों के लिए नगरपालिका, पशुधन और पुलिस की टीम प्लान बनाकर उनको गौशाला गोड़म, आमाकोनी और अन्य गौशाला क्षेत्र में शिफ्टिंग करने का कार्यवाही करे। अपर कलेक्टर प्रकाश सर्वे ने कहा कि सभी सड़क में बैठने वाले गायों को रेडियम बेल्ट पहनाएं और टैग करें ताकि उनकी पहचान की जा सके। बैठक में उप संचालक पशुधन डॉ महेन्द्र पांडेय, डॉ. सुनील जोल्हे, एसडीओपी स्नेहिल साहू, थाना प्रभारी कामिल हक, नगरपालिका सारंगढ़ के इंजीनियर उत्तम कंवर, सहायक ग्रेड 2 रोशन यादव सहित बड़ी संख्या में गौसेवक उपस्थित थे।
