अम्बिकापुर, 04 जुलाई 2025/sns/- अम्बिकापुर निवासी इंद्रप्रकाश सिंह के लिए बिजली का बिल लंबे समय से उनकी जेब पर भारी पड़ रहा था। उनके घर का बिजली कनेक्शन उनकी माता श्रीमती सुशीला सिंह के नाम पर है और हर महीने आने वाला भारी भरकम बिजली बिल उनके घरेलू बजट पर असर डाल रहा था।
इसी बीच इंद्रप्रकाश सिंह को प्रधानमंत्री सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना की जानकारी मिली। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा 3 किलोवाट के सोलर रूफटॉप पैनल पर 78,000 की सब्सिडी दी जा रही है, वहीं राज्य सरकार की ओर से 30,000 की अतिरिक्त सब्सिडी का प्रावधान किया गया है। इस लाभकारी योजना को देखते हुए इंद्रप्रकाश सिंह ने अप्रैल माह में ही अपने मकान की छत पर सोलर पैनल लगवाने का निर्णय लिया और योजना का लाभ उठाया।
सोलर पैनल लगाए तीन महीने पूरे होने पर आज उनके घर का बिजली बिल शून्य हो गया है। श्री इंद्रप्रकाश सिंह ने बताया कि अब वे न केवल अपनी घरेलू बिजली आवश्यकताओं की पूर्ति कर पा रहे हैं, बल्कि अतिरिक्त बिजली ग्रिड को भी प्रदान कर रहे हैं। इससे उन्हें आर्थिक राहत मिली है और पर्यावरण संरक्षण में भी उनका योगदान हो रहा है।
श्री इंद्रप्रकाश सिंह ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में चल रही इस ग्रीन एनर्जी योजना की सराहना करते हुए कहा कि यह योजना सचमुच आम जनता के लिए एक वरदान है। उन्होंने अन्य नागरिकों से भी आग्रह किया कि वे इस योजना का लाभ लेकर स्वच्छ ऊर्जा को अपनाएं और पर्यावरण संरक्षण में अपनी भूमिका निभाएं।
सरकार की यह योजना प्रदेश में ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के साथ-साथ ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। जिले में बड़ी संख्या में लोग इस योजना से लाभान्वित हो रहे हैं और स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में योगदान दे रहे हैं।
