छत्तीसगढ़

समाधान शिविर सरगांव में हितग्राहियों को योजनाओं से किया गया लाभान्वित

मुंगेली, 15 मई 2025/sns/- सुशासन तिहार अंतर्गत कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में नगर पंचायत सरगांव के मंडी के पास सांस्कृतिक भवन में भी समाधान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में विभागीय स्टॉल लगाकर आवेदनों के निराकरण के संबंध में जानकारी दी गई और नए आवेदन लिए गए। इस दौरान हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत सामाग्री प्रदान कर लाभान्वित किया गया। इनमें 05 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, 05 को किसान-किताब, 06 को राशनकार्ड, 02 को पेंशन प्रमाण पत्र, बिजली हाफ योजनांतर्गत 04 को प्रमाण पत्र, 04 को श्रमिक पंजीयन प्रमाण पत्र, 03 कृषकों को स्प्रेयर पम्प, 03 दिव्यांग बच्चों को व्हील चेयर व अन्य सामग्री प्रदान कर लाभान्वित किया गया। इस दौरान संबंधित अधिकारी, नगर पंचायत सरगांव के अध्यक्ष श्री परमानंद साहू, गणमान्य नागरिकगण, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *