रायगढ़ मार्च 2022/ प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, भारत सरकार 3.0, के अंतर्गत रिकोग्निशन ऑफ प्रायर लर्निंग (आर.पी.एल.)टाईप-1 के तहत पूर्व प्रशिक्षित एवं अनुभवी हितग्राहियों को उनकी योग्यता एवं अनुभव के आधार पर जिन्हें कौशल प्रमाण पत्र की आवश्यकता है उनको स्किल इंडिया पोर्टल में पंजीकृत ट्रेनिंग सेंटर, जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी, रायगढ़ के माध्यम से प्रशिक्षण एवं सर्टिफिकेशन किया जाना है। आर.पी.एल.के अंतर्गत प्रमाणीकरण प्रशिक्षण/सर्टिफिकेशन हेतु प्रतिदिन अधिकतम 6 घंटे की प्रशिक्षण अवधि होगी, जिसमें 18 वर्ष से 45 वर्ष की आयु वाले हितग्राही पात्र होंगे। इन हितग्राहियों के पास आधार नंबर एवं आधार लिंक बैंक खाता होना अनिवार्य होगा। प्रशिक्षण के समय उनकी उपस्थिति बायोमेट्रिक मशीन से ली जाएगी। सर्टिफाईड हितग्राहियों का 03 वर्ष का कौशल बीमा किया जाएगा। ट्रेनिंग सेंटर द्वारा प्रशिक्षण उपरांत जिन हितग्राहियों को मूल्यांकन 30 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त होंगे, उन्हें स्किल सर्टिफिकेट प्रदाय करते हुए 500 रूपये की नगद राशि पारितोषित के रूप में दी जाएगी। जिन्हें 30 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त होंगे उन्हें स्किल सर्टिफिकेट प्रदाय किया जाएगा एवं पी.एम.के.व्ही.वाय. 3.0 के अंतर्गत शार्ट टर्म ट्रेनिंग करने को प्रोत्साहित किया जाएगा। अतएव पूर्व में विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षित एवं अनुभवी हितग्राही जिन्हें कौशल प्रमाण पत्र की आवश्यकता है लाईवलीहुड कॉलेज, केआईटी कॉलेज के पास उड़ीसा रोड, गढ़उमरिया रायगढ़ में समस्त दस्तावेजों के साथ 29 मार्च 2022 तक पंजीयन करवा सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु लाईवलीहुड कॉलेज, केआईटी कॉलेज के पास उड़ीसा रोड, गढ़उमरिया रायगढ़ मोबा.नं 97526-58995, 93439-85640 एवं 98279-11451 से संपर्क कर सकते है।