अन्य शालाओं से भी शिक्षकों की हो रही व्यवस्था
रायगढ़, जुलाई 2022/ जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.पी.आदित्य ने बताया कि शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय पुटकापुरी में शिक्षकों की कमी के चलते अध्ययन-अध्यापन कार्य प्रभावित न हो इसके लिए व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय पुटकापुरी, शासकीय उ.मा. विद्यालय के अधीनस्थ है। अत: अध्यापन व्यवस्था के लिए शासकीय उ.मा.विद्यालय के 13 शिक्षकों के कालखंड निर्धारित किए गए हैं। जो पूर्व माध्यमिक शाला में जाकर कक्षा लेंगे। उन्होंने बताया कि इस व्यवस्था से अध्यापन कार्य 21 जुलाई से संचालित हो रहा है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही अन्य शालाओं से यहां शिक्षकों की स्थायी व्यवस्था भी की जा रही है।