छत्तीसगढ़

समस्याओं के त्वरित निराकरण होने से लोगों में सरकार के प्रति बढ़ा विश्वास – प्रभारी मंत्री श्री जाय सवाल

बलौदाबाजार, 28 मई 2025/ sns/- जिले के प्रभारी एवं स्वस्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल बुधवार क़ो सुशासन तिहार अंतर्गत विकासखंड भाटापारा के ग्राम पंचायत खोखली में आयोजित समाधान शिविर में शामिल हुए।अतिथियों के द्वारा भारत माता एवं छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र में पुष्प अर्पित शिविर का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मांग पर प्रभारी मंत्री श्री जायसवाल ने अनेक विकास कार्यों की सौगात दी जिसमें ग्राम पंचायत खोखली में नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र भवन, पंचायत भवन, तालाब सौन्दर्यीकरण मनरेगा अभिसरण से, ग्राम पंचायत बोडतरा में गौरव पथ निर्माण, गाड़ाडीह में पंचायत भवन, सेमरिया के प्राथमिक शाला में आहाता निर्माण, मझगांव में प्राथमिक शाला भवन शामिल हैं। शिविर में विभिन्न योजनाओं के तहत 183 हितग्राहियों क़ो लाभान्वित किया गया।

शिविर क़ो सम्बोधित करते हुए जिले के प्रभारी मंत्री श्री जायसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृव में हमारी सरकार डेढ़ साल में पिछले सरकार के पांच साल के कार्यकाल बराबर काम किया है। सुशासन तिहार अंतर्गत आयोजित होने वाले शिविर में लोगों की समस्या का त्वरित निराकरण एवं योजनाओं का लाभ मिलने से सरकार के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है। उन्होंने पारदर्शी शासन व्यवस्था क़ो रेखांकित करते हुए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों के जीवन स्तर में आये सकारात्मक बदलाव क़ो महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि महतारी वंदन योजना में पुनः पंजीयन हेतु जल्द पोर्टल शुरू होगा। उन्होंने इस दौरान कृषक उन्नति योजना के तहत धान बिक्री करने वाले किसान केजऊ राम पाल, परस राम वर्मा एवं वेदप्रकाश आडिल से राशि का उपयोग की जानकारी ली। किसानों ने बताया कि धान की राशि का मकान बनाने, दुकान का विस्तार एवं अन्य घरेलु कार्यों में उपयोग किया है।
कार्यक्रम क़ो पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष आकांक्षा जायसवाल,जिला अध्यक्ष आनंद यादव ने भी सम्बोधित किया।

कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि खोखली क्लस्टऱ में 10 ग्राम पंचायत के लोग शामिल हुए। शिविर में कुल 4495 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 4466 मांग एवं 39 शिकायत से सबंधित हैं।

इस दौरान प्रभारी मंत्री श्री जायसवाल ने जिला प्रशासन द्वारा मोर गांव, मोर पानी पर निर्मित वृत्त चित्र का विमोचन किया। इस वृत्त चित्र में जिले में मोर गांव मोर पानी अभियान के तहत सोखता गड्ढा निर्माण, तालाबों की सफाई सहित पानी बचाने के प्रयास क़ो दिखाया गया है।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष पवन कुमार साहु, जिला पंचायत सदस्य ईशान वैष्णव, अमर मण्डावी, पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा, पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल,सरपंच आशीष चतुर्वेदी
सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *