छत्तीसगढ़

समाधान शिविर पुसनार (मंगलनार) में 14 लाख से अधिक राशि के दो नग स्पॉन पुलिया की तत्काल प्रशासकीय स्वीकृति

बीजापुर, 08 मई 2025/sns/ – सुशासन तिहार अर्न्तगत समाधान शिविर का आयोजन भैरमगढ़ ब्लॉक के पुसनार (मंगलनार) में आयोजित हुआ उक्त शिविर में भैरमगढ़ पंचायत के 11 पंचायत ग्राम पंचायत बैल, ताकिलोड़, मर्रामेटा, ईतारपारा, बिरियाभूमि, गुड़साकल, टिण्डोरी, केशकुतुल, हल्लूर, मंगलनार एवं पातरपारा के ग्रामीण सरपंच, पंच, सचिव एवं मैदानी अमला उपस्थित थे।
ग्रामीणों के  मांग पर ग्राम पंचायत पातरपारा और केशकुतुल में 14 लाख से अधिक राशि के दो नग स्पॉन पुलिया की कलेक्टर श्री संबित मिश्रा ने तत्काल स्वीकृति प्रदान की पारतपारा से लंकापल्ली कोवासीपारा के बीच 7 लाख 6 हजार की लागत से 2 मीटर स्पॉन पुलिया एवं ग्राम पंचायत केशकुतुल में केशकुतुल से केशवमुंडा पारा के बीच 7 लाख 6 हजार के लागत से 2 मीटर स्पॉन पुलिया की स्वीकृति मिली। उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं पातरपपपारा के सरपंच श्री पोदियाराम एवं केशकुतुल के सरपंच पार्वती उरसा ने सामधान शिविर के आयोजन और पुलिया स्वीकृति पर शासन-प्रशासन का आभार व्यक्त किया। वहीं उन्होने बताया कि बारिश के दिनों मे अब आवागमन से ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी।
समाधान शिविर के माध्यम से समाधान पेटी में प्राप्त अधिकांश आवेदनों का निराकरण होने से ग्रामीणों में उत्साह दिखाई दिया वहीं शिविर के माध्यम से 07 ग्रामीणों को नवीन राशनकार्ड, 02 ग्रामीणों को किसान किताब, सात ग्रामीणों को मनरेगा अर्न्तगत जॉब कार्ड, 04 ग्रामीणों को व्यक्तिगत शौचालय एवं 02 ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास की प्रथम किश्त उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रदाय किया गया।

जनहित के कार्याे का तत्काल स्वीकृति कर समाधान शिविर के माध्यम से करें घोषणा -कलेक्टर

कलेक्टर श्री संबित मिश्रा ने सामाधान शिविर पुसनार (मंगलनार) का आवलोकन करते हुए दो नग स्पॉन पुलिया की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान करते हुए कहा कि जनहित से जुड़े मांगो का जो जिला स्तर पर स्वीकृृति किया जा सकता है उसका तत्काल निराकरण कर शिविर के माध्यम से घोषिणा करें। ग्रामीणों के मांग के अनुरूप शिविर के पूर्व ही वस्तु स्थिति का अवलोकन कर उनके मांगो को गभीरतापूर्वक निराकरण करने का प्रयास करें और समाधान पेटी में आवेदनों के निराकरण के अलावा समाधान शिविर में भी मांग एवं शिकायत के लिए आवेदन करने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित करें एवं उनका आवश्यक सहयोग भी करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *