छत्तीसगढ़

8 मई को रक्तदान शिविर का होगा आयोजन

बलौदाबाजार, 07 मई 2025/ sns/- 8 मई को विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी के तत्वाधान में नगर भवन बलौदाबाजार में वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में दान दाताओं द्वारा रक्तदान किया जाएगा। कलेक्टर दीपक सोनी ने जिले के  नागरिकों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान जैसे नेक कार्य मे अपना सहयोग करें जिससे जरूरतमंद के लिए रक्त की उपलब्धता बनी रहे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार अवस्थी ने बताया कि शिविर का आयोजन सुबह 10.30 बजे से शाम 4.00 बजे तक किया जाना है शिविर में पुरुष अथवा महिला जिनकी आयु 18 से 65 वर्ष के बीच है तथा जिनका वजन 45 किलो या इससे अधिक हो साथ ही हिमोग्लोबिन कम से कम 12.5 ग्राम प्रति 100 मिली हो वह रक्तदान कर सकते हैं।

रक्तदान के संबंध में सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि रक्तदान एक बड़ी समाज सेवा भी है। एक पुरुष अथवा महिला के रक्तदान करने पर चार मरीजों की जान बचाई जा सकती है। वर्ष में कोई स्वस्थ व्यक्ति चार बार रक्तदान कर सकता है। हमारे शरीर में लगभग 5 लीटर रक्त होता है तथा एक समय में मात्र 350 मिली रक्त ही निकाला जाता है। रक्तदान करने से कोई भी शारीरिक कमजोरी नहीं आती बल्कि हमारा शरीर पुनः रक्त बना लेता है। रक्त की आवश्यकता सिकल सेल, एनीमिया, थैलेसीमिया, हिमोफीलिया, दुर्घटनाओं तथा अन्य बीमारियों के मरीजों को होती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *