बलौदाबाजार भाटापारा, 07 मई 2025/ sns/- सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत समाज कल्याण विभाग द्वारा प्राप्त आवेदनों का निराकरण लगातार किया जा रहा है। इसी क्रम में विकासखंड सिमगा के ग्राम चण्डी निवासी श्री रमेश निषाद एवं ग्राम सोनबरसा निवासी श्री फूलचंद बंजारे के द्वारा व्हीलचेयर की मांग को लेकर किए गए आवेदनों का समाधान किया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा दोनों दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर प्रदान की गई जिससे उनकी दैनिक दिनचर्या में सुविधा मिलेगी।
उप संचालक समाज कल्याण अरविन्द गेड़ाम ने बताया कि यह प्रयास सुशासन तिहार के उद्देश्यों के अनुरूप है जिसमें पात्र हितग्राहियों तक योजनाओं का लाभ पहुँचाना सुनिश्चित किया जाता है।समाज कल्याण विभाग द्वारा ऐसे प्रयास आगे भी जारी रहेंगे, जिससे जिले के अधिक से अधिक दिव्यांगजन लाभान्वित हो सकें। व्हीलचेयर प्राप्त करने के बाद दोनों हितग्राहियों ने शासन-प्रशासन एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सहयोग उनके जीवन में एक नया उत्साह लेकर आया है। इससे उन्हें न केवल चलने-फिरने में सुविधा होगी, बल्कि वे अपनी रोजमर्रा की गतिविधियों में भी अधिक सक्रियता से भाग ले सकेंगे।