छत्तीसगढ़

सुशासन तिहार में राशन कार्ड में जुड़ा ललिता का नाम सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों का हो रहा त्वरित निराकरण

सुकमा, 07 मई 2025/sns/- मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के कुशल नेतृत्व में संचालित सुशासन तिहार अभियान, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को ज़रूरतमंदों तक पारदर्शिता के साथ और त्वरित प्रक्रिया के माध्यम से पहुँचाने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है।
कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन और मार्गदर्शन में सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का संबंधित विभागों द्वारा तत्परता से निराकरण किया जा रहा है। इसी क्रम में सुशासन तिहार अंतर्गत नगर पालिका सुकमा निवासी श्रीमती ललिता बेहरा पति श्री संजय बेहरा के द्वारा राशन कार्ड में नाम जोड़ने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया था। जिसे तत्काल सीएमओ श्री पीआर कोर्राम के द्वारा संबंधित विभाग को प्रेषित किया गया था। पत्रतानुसार आवेदक को बुलाकर राशन कार्ड में नाम जोड़कर नवीन राशन कार्ड प्रदान किया गया। सुशासन तिहार में आवेदन करने के पश्चात राशन कार्ड प्राप्त होते ही श्रीमती ललिता के चेहरे पर संतोष और प्रसन्नता साफ झलक रहा था। उन्होंने समाधान मिलते ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए शासन की त्वरित कार्यप्रणाली की सराहना की और कहा कि राशन कार्ड में नाम जुड़ने से हमें अब पीडीएस दुकान से अधिक खाद्यान्न मिल सकेगा।
उल्लेखनीय है कि सुशासन तिहार के अंतर्गत नगरपालिका परिषद सुकमा को राशन कार्ड से संबंधित 35 और पेंशन से संबंधित 13 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिनमें सभी आवेदन पत्रों का निराकरण कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *