सुकमा, 07 मई 2025/sns/- सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत तृतीय चरण प्रारंभ हो गया है जिसमें जिले के सभी विकासखंडो में निर्धारित तिथि में समाधान शिविर प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किए जा रहे हैं। कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशानुसार समाधान शिविर के लिए सभी आवश्यक तैयारी पूर्ण कर ली गई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय कभी भी किसी भी समाधान शिविर में शिरकत कर सकते हैं। इसके लिए सभी विभागों को पूर्ण तैयारी के साथ समाधान शिविर में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।
समाधान शिविर 7 मई 2025 को छिंदगढ़ विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुंदनपाल में आयोजित होने वाले शिविर में ग्राम पंचायत कुन्दनपाल, कुन्ना, मिचवार, डब्बा, पुसगुन्ना, अधिकारीरास और गोरली के ग्रामीण शामिल होंगे। इसी तरह 7 मई को ही विकासखण्ड कोंटा अंतर्गत ग्राम पंचायत गोलापल्ली के शिविर में ग्राम पंचायत गोलापल्ली, गंगलेर, पोटकपल्ली, सिंगाराम और मराईगुड़ा (वन) के ग्रामीण शामिल होंगे।
समाधान शिविर में सभी विभाग के विकासखंड स्तर के अधिकारी उपस्थित रहेंगे जो आवेदन के निराकरण सहित शासकीय योजनाओं की जानकारी देंगे। शिविर स्थल में ग्रामीणों के नवीन आवेदन करने की व्यवस्था भी जिला प्रशासन के द्वारा उपलब्ध कराई गई है। इसके साथ ही विभिन्न योजनांतर्गत पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। कलेक्टर श्री ध्रुव के द्वारा नागरिकों से समाधान शिविर में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर सुशासन तिहार में सहभागी बनने की अपील की गई है।
