जगदलपुर, 24 जून 2025/sns/- विकास आयुक्त कार्यालय विकास भवन नवा रायपुर के निर्देशानुसार जिला पंचायत बस्तर में छत्तीसगढ़ राज्य आजीविका संवर्धन समिति बिहान के अंतर्गत विभिन्न रिक्त पदों की भर्ती की जानी है। तत्संबंध में निर्धारित तिथि तक 05 पद विकासखण्ड परियोजना प्रबंधक, क्षेत्रीय समन्वयक, लेखापाल, लेखा सह एमआईएस सहायक एवं भृत्य हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों की प्रारंभिक जांच उपरांत दावा-आपत्ति हेतु सूची का प्रकाशन किया गया है जिसका अवलोकन जिला पंचायत के सूचना पटल एवं जिले की बेवसाईट www.bastar.gov.in पर भी किया जा सकता है। उक्त सूची में दर्शित अभ्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत जानकारी एवं दस्तावेज यथा शैक्षणिक प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र तथा आवेदक के संबंध में किसी भी पक्ष को कोई आपत्ति हो, तो त्रुटि सुधार के लिए आवेदक अथवा कोई भी पक्षकार अपना अभ्यावेदन 30 जून 2025 तक कार्यालयीन दिवस एवं समय पर आवश्यक साक्ष्य एवं प्रमाणों सहित जिला पंचायत कार्यालय के आवक शाखा में प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात प्राप्त दावा-आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।