सुकमा, 07 मई 2025/sns/- कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव ने समय-सीमा की बैठक में अधिकारियों को समाधान शिविरों के आयोजन को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अनिवार्य रूप से शिविर स्थल पर स्टॉल लगाएं और उपस्थित रहें। साथ ही सभी योजनाओं की जानकारी पंपलेट के माध्यम से वितरित की जाए।
कलेक्टर ने कहा कि शिविरों में प्राप्त आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों की विभागवार विस्तृत समीक्षा की और संबंधित विभागों को निर्धारित समय सीमा में निराकरण के निर्देश दिए।
विशेष रूप से विद्युत, पेयजल, कृषि और राजस्व जैसे विभागों को प्राथमिकता के साथ कार्य करने को कहा गया है। मुख्यमंत्री जनदर्शन के तहत प्राप्त आवेदनों के त्वरित निराकरण के भी निर्देश दिए गए।
बैठक में निर्माण कार्यों की भी समीक्षा हुई। कलेक्टर ने कहा कि निर्माणाधीन सड़कों के लक्ष्य निर्धारित कर कार्य किए जाएं ताकि तय समय सीमा में काम पूरा हो सके।
128 ग्रामों में 100 प्रतिशत सैचुरेशन का लक्ष्य
नियद नेल्ला नार योजना के तहत चयनित 128 ग्रामों में शत-प्रतिशत सैचुरेशन पर जोर दिया। कलेक्टर ने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाया जाए।
बड़ेसेट्टी बनेगा मॉडल पंचायत
कलेक्टर श्री ध्रुव ने कहा कि नक्सल मुक्त बड़ेसेट्टी को मॉडल पंचायत के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा कि पंचायत में हर पहलू में विकास की जाए।