छत्तीसगढ़

पीएमश्री स्वामी आत्मानंद स्कूल कोंटा में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित रोशनी और सोनाली को मिला स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर का अवार्ड

सुकमा, 02 मई 2025/sns/- पीएमश्री स्वामी आत्मानंद हिंदी एवं अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालय कोंटा में आज ज़िला शिक्षा अधिकारी सुकमा के मार्गदर्शन में बुधवार 30 अप्रैल को सत्र 2024-25 के वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। कक्षा 1 से 8 एवं 9 और 11 के परिणाम जारी किए गए। इस मौके पर स्कूल परिसर में विशेष कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के सदस्य अंबाटी देवी, श्रीकांत, सुकमा जिला के परीक्षा प्रभारी ए पी सी आशीष राम, प्राचार्य बी एल औरसा,प्रधान अध्यापक टी श्रीनिवास वासु,अभिभावक और शिक्षक शामिल हुए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एपीसी श्री आशीष राम ने परीक्षा परिणाम उम्मीद के अनुसार न आने पर तनाव से निपटने के तरीके बताए। उन्होंने मेहनत, अनुशासन और लगातार प्रयास की अहमियत समझाई। छात्रों को नए शैक्षणिक सत्र के लिए शुभकामनाएं दीं।शाला विकास व प्रबंधन समिति के सदस्य अम्बाटी देवी ने छात्रों की उपलब्धियों की सराहना की और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। सेवा निवृत शिक्षक एम सत्यनारायण ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की । कार्यक्रम में मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र वितरण के समय छात्र और उनके अभिभावक मौजूद रहे। अभिभावकों ने स्कूल और शिक्षकों का आभार जताया। विद्यालय परिवार ने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार प्रयास करते रहने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *