– निर्वाचन गतिविधियों और तैयारी का लेंगे जायजा
– माइक्रो आब्जर्वर की लेंगे बैठक
मोहला 09 अप्रैल 2024। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 6 राजनांदगांव के अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग से नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री शशि रंजन (भारतीय प्रशासनिक सेवा) आज 10 अप्रैल को जिला मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी के प्रवास पर रहेंगे। सामान्य प्रेक्षक श्री शशि रंजन जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के अंतर्गत निर्वाचन गतिविधियों पर नजर रखने के लिए स्थापित स्थैतिक निगरानी दल द्वारा किए जा रहे कार्यवाही का अवलोकन करेंगे। साथ ही वे यहां मतदाता जागरूकता स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत चलाये जा रहे अभियान और कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे। साथ ही साथ में यहां निर्वाचन तैयारी का निरीक्षण करेंगे। मतदान केंद्रों में पहुंचकर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। सामान्य प्रेक्षक श्री शशि रंजन जिला कार्यालय के सभा कक्ष में प्रात: 10:30 बजे माइक्रो आब्जर्वर की बैठक लेकर निर्वाचन व्यय की जानकारी लेंगे।