छत्तीसगढ़

सुशासन तिहार-2025

जगदलपुर, 30 अप्रैल 2025/sns/- छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण के द्वारा जिले के विभिन्न स्थलों में पेयजल व्यवस्था हेतु 1043 नग सोलर ड्यूल पम्प तथा जल जीवन मिषन अंतर्गत 777 नग सोलर ड्यूल पम्प स्थापित किये गये हैं। इसी कड़ी में सुशासन तिहार-2025 में विकासखण्ड बस्तर अंतर्गत ग्राम करमरी भाटागुड़ा पारा के आवेदक श्री गणेश राम द्वारा क्रेडा विभाग से स्थापित सोलर ड्यूल पम्प संयंत्र अकार्यशील होने की शिकायत की गई थी। प्राप्त शिकायत पर क्रेडा कार्यालय द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अकार्यशील संयंत्र को टेक्नीशियन भेजकर तकनीकी समस्या को दुरूस्त करके संयंत्र को गत 21 अप्रैल 2025 को कार्यशील किया गया है। सोलर ड्यूल पंप मरम्मत एवं सुधार हो जाने से ग्रामीणों के समस्या का समाधान होने के साथ ही ग्रीष्मकाल में उन्हें पेयजल सुलभ हो रहा है। क्रेडा द्वारा उक्त समस्या के निदान हेतु त्वरित कार्यवाही कर संयंत्र को कार्यशील करने से ग्रामीणों ने खुश होकर प्रशासन के प्रति आभार जताया है। सहायक अभियंता श्री सिदार ने इस बारे में बताया कि वर्तमान में क्रेडा के द्वारा मरम्मत योग्य सोलर ड्यूल पंपों का परीक्षण कर सुधार निरंतर किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *