छत्तीसगढ़

खंड चिकित्सा अधिकारियों की समीक्षा बैठक में राष्ट्रीय कार्यक्रमों के संबंध में की गई चर्चा


रायगढ़, 25 अप्रैल 2025/sns/- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अनिल कुमार जगत की अध्यक्षता में सीएमएचओ कार्यालय के आरोग्यम् सभा कक्ष में मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें राष्ट्रीय कार्यक्रम की बिंदुवार गहनता से चर्चा करते हुए सिकलसेल, आयुष्मान, वय वंदना योजना, कायाकल्प में चिन्हित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो का मूल्यांकन, मलेरिया, टीकाकरण, फाइलेरिया उन्मुलन कार्यक्रम को माप अप राउंड दवा खिलाना, शिशु मृत्यु, मातृ मृत्यु को कम करने, गर्भनिरोधक स्थायी व अस्थायी साधन जैसे कार्यक्रमों से संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।  सीएमएचओ डॉ.जगत ने टी.बी. कार्यक्रम अंतर्गत निक्षय-निरामय छत्तीसगढ़ के समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों के लक्ष्य अनुरूप शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने, हाईरिस्क गर्भवती माताओं के फालोअप, खान-पान, दवा  (आयरन कैल्शियम) काउंसिलिंग करने के लिये निर्देशित किया गया। साथ ही सुशासन तिहार-2025 के संबंध में आवश्यक चर्चा करते हुए प्राप्त आवेदनों का गंभीरतापूर्वक त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सिविल सर्जन एवं जिला के समस्त नोडल अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, समस्त खंड चिकित्सा अधिकारी, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक, बी.ई.टी.ओ., बी.डी.एम. सहित अन्य विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *