छत्तीसगढ़

घायल हाथी शावक का रेस्क्यू ऑपरेशन सफल वन विभाग की सतर्कता से बची जान


रायगढ़, 05 जून 2025/sns/- रायगढ़ वनमंडल के घरघोड़ा वन परिक्षेत्र अंतर्गत नवापारा (टेण्डा) सर्किल के चारमार परिसर में 30 हाथियों का दल पिछले कुछ दिनों से विचरण कर रहा था। इसी दौरान 3 जून की सुबह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी, जब एक नर हाथी शावक लगभग 5 वर्ष की उम्र, ऊंचाई लगभग 5 फीट, ग्राम चारमार के टिकरा क्षेत्र में स्थित एक खुले कुएं में गिर गया।
सुबह लगभग 7.30 बजे वन भ्रमण एवं हाथी ट्रैकिंग कार्य के दौरान वन प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं अनुभवी हाथी ट्रैकर श्री प्रहलाद गुप्ता ने घटना को देखा और तत्काल इसकी सूचना परिक्षेत्र सहायक श्री कपिल दास महंत को दी। त्वरित कार्रवाई करते हुए वन विभाग ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया और मौके पर जेसीबी मशीन, आवश्यक उपकरणों एवं रेस्क्यू टीम को रवाना किया। करीब दो घंटे चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन में जेसीबी की मदद से कुएं का किनारा चौड़ा कर रास्ता बनाया गया और लगभग 9.30 बजे हाथी शावक को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। इसके बाद ट्रैकिंग दल की सहायता से शावक को कक्ष क्रमांक 1264 पीएफ से सुरक्षित रूप से धरमजयगढ़ वनमंडल के छाल परिक्षेत्र में विचरण कर रहे हाथी दल के पास वापस भेजा गया। रेस्क्यू ऑपरेशन में वन प्रबंधन समिति, हाथी ट्रैकिंग दल, परिक्षेत्र व उपवनमंडल अधिकारियों, प्रशिक्षु वन परिक्षेत्र अधिकारियों एवं स्थानीय लोगों का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *