छत्तीसगढ़

प्रोजेक्ट धड़कन’ – आंगनबाड़ी व विद्यालयों में निशुल्क हृदय रोग जांच अभियान जारी

रायपुर, 13 अगस्त 2025/sns/- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार जिला प्रशासन रायपुर की नवाचारी पहल “प्रोजेक्ट धड़कन” के अंतर्गत आज शासकीय आडवाणी आर्लिकन स्कूल एवं गवर्मेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल, बीरगांव में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बच्चों के जन्मजात हृदय रोग की प्रारंभिक पहचान हेतु स्क्रीनिंग की गई।

आडवाणी आर्लिकन स्कूल में 73 बच्चों (15 छात्र एवं 58 छात्राएं) की जांच की गई, जिसमें कोई भी बच्चा संदिग्ध नहीं पाया गया। वहीं, गवर्मेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल, बीरगांव में 127 बच्चों (44 छात्र एवं 83 छात्राएं) की स्क्रीनिंग की गई और सभी बच्चे स्वस्थ पाए गए।

प्रोजेक्ट धड़कन का मुख्य उद्देश्य आंगनबाड़ी केंद्रों एवं शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों में जन्मजात हृदय रोग के लक्षणों की प्रारंभिक पहचान, जांच एवं निःशुल्क उपचार सुनिश्चित करना है। तेज धड़कन, वजन न बढ़ना, शरीर में नीलापन, बार-बार सर्दी-खांसी, सांस लेने में तकलीफ तथा स्तनपान के समय पसीना आना जैसे लक्षणों के आधार पर बच्चों की जांच की जाती है।

इस अवसर पर आडवाणी आर्लिकन स्कूल के प्राचार्य श्री मुकेश सिरमौर एवं शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल, बीरगांव की प्राचार्या श्रीमती सुनीता साहू उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *