छत्तीसगढ़

सीईओ जिला पंचायत ने शासन के योजनाओं व कार्यक्रमों के क्रियान्वयन एवं प्रगति की समीक्षा की

  • प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत सर्वे के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ 15 अप्रैल तक पूर्ण करने के दिए निर्देश
    राजनांदगांव, 29 मार्च 2025/sms/- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह द्वारा जिला पंचायत सभाकक्ष में विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सभी महत्वपूर्ण योजनाओं व कार्यक्रमों के क्रियान्वयन एवं प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में प्रगति लाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत किए जा रहे सर्वे के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ करने तथा 15 अप्रैल तक सर्वे कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सर्वे में किसी भी पात्र हितग्राही का नाम नहीं छूटना चाहिए। सर्वे में सूची नहीं लेने वाले प्रगणकों पर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास निर्माण प्रारंभ नहीं करने वाले हितग्राहियों को आवास निर्माण के लिए प्रेरित करने कहा।
    सीईओ जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने अन्य पिछड़ा विकास प्राधिकरण, मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना का एस्टीमेंट आगामी सोमवार तक प्रेषित करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने प्रधानमंत्री वय वंदन योजना अंतर्गत 70 वर्ष एवं 70 वर्ष से अधिक वृद्धजनों का 15 अप्रैल तक शत -प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनवाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन के लंबित प्रकरणों को समय-सीमा में पूर्ण करने कहा। उन्होंने नवनिर्वाचित सरपंचों का जीएसटी बनाने तथा जेम पोर्टल में रजिस्ट्रेशन के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने नवीन सरपंचों का हस्ताक्षर अभिप्रमाणित कराने, नवनिर्वाचित सरपंच, उपसरपंच व पंच का मोबाईल नम्बर गुगलशीट में अपलोड कराने तथा ग्राम पंचायत में निर्वाचित अल्पसंख्यक वर्ग की जानकारी भी अनिवार्य रूप से प्रेषित करने के निर्देश दिए। बैठक में 15वें वित्त आयोग अन्तर्गत वर्ष 2025-26 की कार्ययोजना 15 अप्रैल तक उपलब्ध कराने कहा। बैठक में विभिन्न योजनाओं के कार्यों की समीक्षा की गई और समय-सीमा में समस्त कार्य पूर्ण करने निर्देश दिया गया। बैठक में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला पंचायत एवं जनपद पंचायतों के अधिकारी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *