जिला पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव 12 मार्च को
सुकमा मार्च 2025/sns/ छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम, 1933 की धारा-32 (3) सहपठित छत्तीसगढ़ पंचायत (उपसरपंच, अध्यक्ष/उपाध्यक्ष) निर्वाचन नियम, 1995 के नियमानुसार निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों से जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन कार्य दिनांक 12.03.2024 दिन बुधवार को समय प्रातः 11 बजे जिला पंचायत के सभा कक्ष (कक्ष क्रमांक-08) में प्रस्तावित है। निर्वाचन हेतु जिला पंचायत के मुख्य कार्यालय अधिकारी एवं पीठासीन अधिकारी श्रीमती नम्रता जैन के द्वारा अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।