13 मार्च तक आवेदक कर सकेंगे दावा-आपत्ति
सुकमा मार्च 2025/sns/सचिव, छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय, नया रायपुर के निर्देशानुसार एवं समय-समय पर जारी पत्र के अनुपालन में जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय दोरनापाल, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कुकानार एवं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय तोंगपाल में शैक्षिक पदों पर भर्ती किये जाने हेतु विज्ञापन जारी किया गया था। विज्ञापन में जारी पदों के लिए पात्र एवं अपात्र अभ्यर्थियों की सूची जिले के वेबसाइट ेनाउं.हवअ.पद पर प्रकाशित की गई है। उक्त सूची के संबंध में किसी आवेदक को आपत्ति हो तो दिनांक 13.03.2025 को सायं 5.00 बजे तक कार्यालयीन समय पर जिला शिक्षा कार्यालय जिला सुकमा के सेजेस शाखा के लिपिक के पास प्रमाणिक दस्तावेज के साथ दावा आपत्ति प्रस्तुत की जा सकती है। निर्धारित अवधि के पश्चात प्राप्त दावा आपत्ति मान्य नहीं किए जाएँगे।
दावा आपत्ति निराकरण पश्चात पश्चात वरीयता सूची जारी की जाएगी तथा नियमानुसार रिक्त एक पद के विरुद्ध 10 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। साक्षात्कार प्रक्रिया की सूचना वेबसाइट के माध्यम से और मोबाइल फ़ोन के माध्यम से दी जाएगी। आवेदकों से आग्रह है कि अपना मोबाइल चालू रखें और नियमित रूप से सुकमा जिले की वेबसाइट का अवलोकन करते रहें।