छत्तीसगढ़

आकस्मिक मृत्यु के 12 प्रकरणों में 48 लाख रुपए की सहायता राशि स्वीकृत   

  जांजगीर-चांपा 10 अक्टूबर 2024/ sns/कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने आपदा मृत्यु के 12 प्रकरणों में राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत चार-चार लाख रुपए के मान से कुल 48 लाख रुपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि की स्वीकृति दी है।
     जिले की तहसील अकलतरा के ग्राम पंचायत रसेड़ा निवासी कु. प्रकृति की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनकी मां श्रीमती पूर्णिमा बाई, ग्राम पंचायत कटघरी निवासी कु. छाया कंवर की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनकी मां श्रीमती हेमलता, ग्राम पंचायत चंगोरी निवासी श्री संतराम सिदार की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनकी पत्नी श्रीमती मंगली बाई, ग्राम पंचातय खोड़ निवासी श्रीमती कौशिल्या की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके पति श्री धन्नू बरेठ, तहसील शिवरीनारायण के ग्राम सलखन के श्री दिलीप कुमार कश्यप की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनकी पत्नी श्रीमती शांतिबाई कश्यप, ग्राम तुस्मा निवासी कु. भावना की अग्निदुर्घटना से मृत्यु होने पर उनकी मां श्रीमती शुकवारा पटेल, तहसील पामगढ़ के ग्राम भंवतरा निवासी श्रीमती प्रेमबाई की बिच्छु के काटने से मृत्यु होने पर उनके पुत्र श्री रूपेश कुमार दिनकर, ग्राम चेउडीह के श्री अक्षय कुमार कमल की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनकी पत्नी श्रीमती अनिता कमल, ग्राम धरदेई के श्री चन्द्रशेखर साहू की अग्निदुर्घटना से मृत्यु होने पर उनके पिता श्री रामेश्वर प्रसाद साहू, ग्राम भैंसो निवासी अनन्या जांगड़े की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके मां श्रीमती झूला बाई, ग्राम भैंसो निवासी दीप्ती जांगड़े की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके मां श्रीमती झूला बाई एवं ग्राम जेवरा के श्री तिलकराम की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनकी पत्नी श्री प्रेमबाई को राजस्व पुस्तक 6-4 के तहत् चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *