छत्तीसगढ़

त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के लिए प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

प्रशिक्षण में निर्वाचन कार्य को बेहतर तरीके से समझें – कलेक्टरसुकमा, 27 जनवरी 2027/sns/- आगामी त्रिस्तरीय पंचायतों और नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2025 को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन में सुकमा जिले में मतदान अधिकारियों, पीठासीन और सेक्टर अधिकारियों के लिए दो दिवसीय प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह ठाकुर सहित निर्वाचन संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपिस्थत थे।  
निवार्चन की सफलता का दारोमदार प्रशिक्षण और अधिकारियों की प्रतिबद्धता पर निर्भर
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री देवेश ध्रुव ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया और कार्यक्रम की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने प्रशिक्षण को निर्वाचन प्रक्रिया के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा, मतदान प्रक्रिया की सफलता का दारोमदार प्रशिक्षण की गुणवत्ता और अधिकारियों की प्रतिबद्धता पर निर्भर करता है।
इसके अलावा, प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान जिन अधिकारी-कर्मचारियों ने प्रशिक्षण में अनुत्तीर्ण प्रदर्शन किया, उनके प्रति भी कलेक्टर ने निर्देश दिए कि ऐसे अधिकारी-कर्मचारी प्रशिक्षण गंभीरता से करें और अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा के साथ निभाएं। कलेक्टर ने कहा, निर्वाचन प्रक्रिया में त्रुटि की कोई गुंजाइश नहीं है। सभी अधिकारी-कर्मचारी अपने निर्वाचन कार्य को बेहतर तरीके से समझें और निर्वहन करें।
प्रशिक्षण में अनुत्तीर्ण मतदान अधिकारीगण
त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव वर्ष 2025 में प्रथम प्रशिक्षण में अनुत्तीर्ण अधिकारियों में श्री शिवलाल बैगा, श्रीमती चंदा मंडल, श्री परमानंद, श्री बाहलू राम किरेन्द्र, श्रीमती शेख जैबुन, श्री लल्लूराम कश्यप, श्री मोहम्मद अफजल शरीफ, श्री सुरेश कुमार मरकाम, श्री अमरदीप दुब्बा, श्री मरकाम विष्णु, श्रीमती माया कवासी, श्रीमती अर्जिता सिंह, श्रीमती गीता सोड़ी, श्रीमती लक्ष्मी नेताम, श्रीमती रोजमेरी यादव, श्री महेश पासवान कुमार, श्री राजकुमार बैगा, श्रीमती गंगा मरकाम, श्री हितेन्द्र सोड़ी, श्री रोहित कोसमा, श्री विशुन पण्डो, श्री एस. सत्यनारायण, श्रीमती लक्ष्मी तिवारी, श्रीमती लेखनी नेताम, श्रीमती वी. लक्ष्मी सरोज, श्री राजकुमार भदौरिया, श्री मुक्का राम कश्यप, श्री आयतु राम कश्यप, श्रीमती पूजा नाग, श्री पुनेम हड़मा, श्री निरंजन प्रसाद बैगा, श्री लखूराम कश्यप, श्री शैलेन्द कुमार चन्द्रवंशी, श्री उमेश कुमार चुरेन्द्र, श्रीमती भीमे कश्यप श्री वत्तेराम नेताम शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *