छत्तीसगढ़

नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन सफलतापूर्वक संपन्न कराने नोडल अधिकारी नियुक्त ,

सुकमा, 27 जनवरी 2025/sns/- आगामी नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2024-25 के दौरान विभिन्न निर्वाचन गतिविधियों के संचालन के लिए कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव के द्वारा जिलास्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी से जारी आदेशानुसार  जाबो कार्यक्रम और निर्वाचन प्रशिक्षण के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नम्रता जैन को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी प्रकार एमसीसी, रिज़र्व दल और मानव संसाधन के लिए अपर कलेक्टर श्री गजेंद्र सिंह ठाकुर, कानून व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा, शिकायत सेल, मतगणना और सामग्री वितरण वापसी में संयुक्त कलेक्टर श्री सूरज कश्यप, निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र में श्री सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री शरतचंद्र शुक्ला और जिला शिक्षा अधिकारी श्री गिरीश मंडावी, मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति(एमसीएमसी) और मीडिया प्रभारी के रूप में सहायक सूचना अधिकारी जनसंपर्क श्री सुखसागर वारे, परिवहन योजना एवं रूट चार्ट में श्री शिवराम रावटे, कार्मिक कल्याण में उप संचालक समाजकल्याण श्री संजय पाण्डे, ईवीएम और मतपेटी के लिए अनुविभागीय अधिकारी आरईएस श्री रवींद्र ताती, नियंत्रण कक्ष और प्रतिवेदन में डिप्टी कलेक्टर श्री सुमित ध्रुव, मतपत्र मुद्रण, प्रूफ रीडिंग और निर्वाचन व्यय मानिटरिंग में कोषालय अधिकारी श्री प्रवीण चंद्र भगत, प्रेक्षक में डीएफओ श्री अशोक पटेल, चिकित्सा सहायता के लिए सीएमएचओ डॉ. कपिल कश्यप, निर्वाचन सामग्री के लिए संयुक्त कलेक्टर श्री प्रताप विजय खेस की ड्यूटी लगाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *