🚩 जामुल में आयोजित होने वाली श्री राम कथा महोत्सव की केन्द्रीय समिति (कोर कमेटी) की पहली बैठक हुई संपन्न
🚩 राम कथा के लिए 21 गाँवों में होगा भव्य ध्वज स्थापना, तैयारी शुरू
🚩कलश यात्रा के पुर्व विभिन्न गाँवों के मंदिरों से जामुल पहुँचेंगीं सभी 21 ध्वजा
🚩 ऐतिहासिक होगा राम कथा का आयोजन
🚩 बैठक में वार्ड प्रभारियों की ,कि गई नियुक्ति
🚩 11 अगस्त से जामुल के सभी वार्डों में वार्ड बैठक की शुरुआत
🚩 1 सितम्बर से माताओं का कलश यात्रा के लिए पंजीयन होगा प्रारंभ
जैसा कि सर्वविदित है, छत्तीसगढ़ के जामुल नगर में श्रीधाममठाधीश्वर जगतगुरु रामानुजाचार्य डॉ. स्वामी श्री राघवाचार्य जी महाराज (श्री रामलला जन्म भूमि अयोध्या धाम) के श्रीमुख से 28 दिसंबर 2025 से 6 जनवरी 2026 तक शिवपुरी जामुल, जिला दुर्ग(छ. ग.) में राम कथा गायी जाएगी, जिसके लिए नगर में लगातार छोटी से बड़ी कई मैराथन बैठकों के पश्चात् शुक्रवार, 25 जुलाई को वार्ड क्रमांक 01 मंगल भवन जामुल में केन्द्रीय समिति (कोर कमेटी) के केवल आमंत्रित सदस्यों की प्रथम महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई।
बैठक में सर्वप्रथम केन्द्रीय समिति के सदस्यों का तिलक लगाकर गमछा पहनकर स्वागत किया गया,पश्चात भगवान गणेश जी व श्री राम जी की आरती की गई,आरती के पश्चात हनुमान चालीसा पाठ किया गया, बाद आगामी श्री राम कथा आयोजन की समस्त रूपरेखा का विवरण प्रस्तुत किया गया
28 दिसंबर कलश यात्रा :—
ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह (11,111) माता द्वारा , देश व प्रदेश से 101 प्रकार के वाद्य यंत्र के साथ,
29 दिसंबर से 6 जनवरी तक राम कथा में – प्रतिदिन 25000 श्रोताओं की बैठक व्यवस्था, 25000 श्रद्धालुओं की निशुल्क भोजन व्यवस्था, वृक्षारोपण- पौधा वितरण ,निशुल्क स्वास्थ्य शिविर,समुचे राष्ट्र से पुज्य संतो,महंतों,कथा वाचकों का श्रीराम कथा पंडाल में मंगलमय पदार्पण, रामायण उत्सव मेला का आयोजन, झूला आदि की व्यवस्था होगी।
बैठक में सर्वसम्मति से वार्ड प्रभारीयो की नियुक्ति की गई,वार्ड बैठक आरंभ करने के लिए तिथि व स्थान चिन्हित किया गया (11 अगस्त से 20 अगस्त तक वार्ड बैठक आयोजित होगी), जामुल के समीपस्थ 21 गांव को चिन्हित कर मंदिरों में ध्वज स्थापना करने की तैयारी शुरू की गई,सभी समाज प्रमुखों राजनीतिक दलों अन्य विभिन्न संगठनों के प्रमुख से अपने-अपने संगठन में श्री राम कथा बैठक आयोजित करने का आग्रह किया गया ,साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक,व्हाट्सएप,इंस्टाग्राम से अनिवार्य रूप से जोड़ने की रणनीति तैयार की गई ।
साथ ही 25 जुलाई से कार्यक्रम तक (प्रचार प्रसार),सावन के दौरान सभी शिवालयों में बैनर फ्लेक्स लगाना,गणेशोत्सव एवं दुर्गोत्सव में प्रचार हेतु समितियां को प्रेरित करना व पंडालों में फ्लेक्स बैनर लगाना ,100000 (एक लाख) आमंत्रण पत्र वितरण करना,150 नग होर्डिंग दुर्ग अंजोरा से कुम्हारी टोल प्लाजा तक एवं धमधा से पाटन तक एवं सभी रेलवे स्टेशनों में सभी बस स्टैंड में रायपुर एयरपोर्ट के पास लगाना है,प्रदेश के सभी बड़े मंदिरों में डोंगरगढ़ ,रतनपुर, जतमई घटारानी, राजीव लोचन,भोरमदेव, बालोद गंगा मैया, सिया देवी, धमतरी बिलई माता, कौशल्या माता मंदिर चंदखुरी, आदि सभी बड़े मंदिरों में होल्डिंग लगाना,2000 नग कट आउट,15 000 दीवारों में पोस्टर,20 ई रिक्शा से प्रचार रथ बनाना,स्टीकर कार एवं बाइक के लिए, सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में विज्ञापन ,11,111 ग्यारह हज़ार एक सौ ग्यारह माताओं एवं कोर कमेटी सदस्य, वॉलिंटियर (स्वयं सेवी) सभी नगर वासियों को श्री राम कथा से संबंधित कंटेंट प्रेषित कर प्रतिदिन 50000 से ज्यादा व्हाट्सएप ग्रुपों में पोस्ट करना,
1 नवंबर 2025 से
अतिथियों को आमंत्रण पत्र वितरण करना,सभी प्रकार के अनुमति (परमिशन) की तैयारी
1 दिसंबर 2025 से
वॉलिंटियरों (स्वयं सेवी)की ट्रेनिंग ,समीक्षा बैठक प्रत्येक सप्ताह आदि तय किया गया ।
बैठक में सभी केंद्रीय सदस्यों ने (कोर कमेटी मेम्बर) ने अपने अपने विचार व्यक्त किए ।
केंद्रीय समिति के प्रथम बैठक में श्री दिलेश्वर उमरे जी,श्री जोगेश्वर मल सोनी जी ,श्रीमती सरस्वती बंजारे जी जिला पंचायत अध्यक्ष, श्रीमती सुनीता चन्नेवार (उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद जामुल), श्री सत्य प्रकाश बंजारे जी , श्री अनिल बंजारे जी सरपंच ग्राम खेदामारा, श्री सुरेश मानिकपुरी जी , श्री केदार राम साहू जी , श्री लक्ष्मण यादव जी , श्री जितेन्द्र कुमार साहू जी ,श्री नेतराम साहू जी ,डॉ डी.के. उमरे जी ,श्री कुलेश्वर वर्मा जी ,श्री विकास यादव जी ,श्री राजेश कुमार जी ,श्री विष्णु प्रसाद सिन्हा जी ,श्री परदेसी राम साहू जी , श्री जनक राम साहू जी, श्री मन्नू निषाद जी , श्री अमन शर्मा जी , श्री रमेश कुमार साहू जी ,श्री धनंजय मिश्रा जी,श्री मनहरण सिन्हा जी , श्री ज्ञान सिंह साहू जी , श्री विनय साहू जी , श्री राकेश निर्मलकर जी , श्री सुभाष पांचाल जी , श्री मीनू ताम्रकार जी ,श्री तुम सिंह जी , श्री लक्ष्मी नारायण क्षत्रिय जी ,श्री बी.आर.रामटेक जी , श्री अश्वनी वर्मा जी , श्री विनय मिश्रा जी , श्री किशन साहू जी , श्री अजय निर्मलकर जी , श्री बसंत उमरे जी, श्री चंद्र कुमार बर्मन जी , श्री किशन साहू जी , श्री बीसे लाल निषाद जी ,श्री एस के त्रिपाठी जी , श्री हेमंत जँघेल जी , श्री सोनू यादव
जी , श्री राम कुमार देवांगन जी , श्री कौशल यादव जी, श्री सुदर्शन चौधरी जी,श्री हरे मंगल देवांगन जी , श्री संजय शर्मा जी , श्री रूपेंद्र पटेल जी , श्री राम कृष्ण मिश्रा जी , श्री नरेंद्र साहू जी , श्री अग्रहित निर्मलकर जी ,श्री रॉबिन ठाकुर जी , श्री शत्रुहन साहू जी,श्री विश्वनाथ निषाद जी , श्री रामदुलार साहू जी , श्री संजय सेन जी , श्री बीके सेन जी , श्रीमती जामवती साहू जी, श्रीमती मीना वर्मा जी , श्रीमती रामेश्वरी वर्मा जी , श्रीमती सरस्वती सोनी जी , श्री रोशन निषाद जी , श्रीमती विभा निषाद जी, श्रीमती गायत्री निषाद जी , श्री रामेश्वर रामटे जी,श्री जीवन साहू जी , श्री सोहन शर्मा जी , श्री सौरभ तिवारी जी , श्री उमाशंकर परघनिया जी , श्री संदीप सिंह जी , श्री गेंदालाल चौहान जी , श्री दुलारू राम निषाद जी
श्री महेन्द्र कुमार सिन्हा जी , श्री विष्णु यादव जी , श्री सरस बर्मन जी , श्री शेषनारायण पटेल जी ,श्री राजेश्वरानंद राजू महाराज जी,श्री देवेन्द्र शर्मा जी , श्री इंद्रजीत उपाध्याय जी , श्री उमेश निर्मलकर जी,श्री वैभव उपाध्याय जी ,श्री विकास मिश्रा जी , श्री राहुल निर्मलकर जी,श्री ईश्वर शर्मा जी श्री बॉबीसाहू जी , श्री गौरव यादव जी , श्री सीनू सिंह जी , श्री दीपक कुमार जी , श्री रूपेश यादव जी , श्री धीरज निर्मलकर जी , श्री राहुल निर्मलकर जी , श्री प्रभु चरण जी,श्री सागर निषाद जी , श्री अभिषेक सिंह जी,श्री गोपी साहू जी ,दीपक साहू जी , श्री नरेन्द्र साहू जी , श्री आशु द्विवेदी जी , श्री निलेश मिश्रा जी , श्री ओम निर्मल जी , श्री लोमेंद्र सिंह जी , श्री उदय ठाकुर जी , श्री सूरज तिवारी जी , श्री उत्तम यादव जी , श्री यशु निर्मल जी , श्री नीरज पटेल जी, मुकेश वर्मा,श्री कुलेश्वर प्रजापति जी आदि आमंत्रित सदस्यगण उपस्थित रहे।
ईश्वर उपाध्याय
9907970007

