छत्तीसगढ़

प्राथमिक शाला मल्दा में मनाया गया विश्व बाल दिवस बच्चों के उत्साह वर्धन आयोजित हुए विविध कार्यक्रम


रायगढ़, नवम्बर 2024/sns/ विश्व बाल दिवस की स्थापना सर्व प्रथम 1954 मे सार्वभौमिक बाल दिवस के रूप में की गयी थी और यह प्रत्येक वर्ष 20 नवम्बर को अंतर्राष्ट्रीय एकजुटता को बढ़ावा देने विश्व भर में बच्चों के बीच जागरूकता लाने तथा बच्चों के कल्याण में सुधार लाने के लिये मनाया जाता है। इस वर्ष विश्व बाल दिवस की थीम ‘हर बच्चे के लिये हर अधिकार’ पर केन्द्रित था। कार्यक्रम में बच्चों के मौलिक अधिकारों के बारे मे जानकारी प्रेषित किया गया। जिसमें शिक्षा, भोजन, आवास, स्वच्छता और हानिकारक काम से सुरक्षा का अधिकार शामिल है।
             इसी उद्देश्य को दृष्टिगत रखते हुये शा.प्रा.शाला मल्दा संकुल केन्द्र बड़ेहरदी विकास खण्ड-पुसौर में शाला प्रबंध समिति व ग्राम मल्दा के गणमान्य नागरिकों, माताओं की गरिमामयी उपस्थिति मे पूरे हर्षोल्लास के साथ विश्व बाल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान छोटे बच्चों द्वारा कुर्सी दौड़, जलेबी दौड़, बोरा दौड़, लोटा दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें सभी बच्चे उत्साह पूर्वक भाग लिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री त्रिनाथ चौहान ने की, इस कार्यक्रम मेंं प्रमुख रूप से संकुल समन्वयक श्री शांतनु पंडा, पंचपारा संकुल के समन्वयक श्री श्रवण कुमार साव, प्राथमिक शाला मल्दा के प्रधान पाठक श्रीमती सुरंजलि खडिय़ा, सहायक शिक्षकगण श्री शेषदेव पंडा, श्री हेमंत कुमार चौहान, श्री सुधीर कुमार पंडा, श्री अनिल कुमार देवता उक्त कार्यक्रम में उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान  सभी छात्रों को पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये उपस्थित शिक्षकों ने बच्चों को खुब पढऩे व आगे बढऩे की बात कहते हुए अपना आशीर्वाद दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *