कवर्धा, जुलाई 2022। छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद के द्वारा राष्ट्र्रीय वीरता पुरस्कार के लिए वांछत अभिलेखों के साथ 05 अक्टूबर 2022 तक कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग कवर्धा में नामांकन आंमत्रित किए गए है।
महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी श्री आनंद तिवारी ने बताया कि राष्ट्र्रीय वीरता पुरस्कार के लिए प्रमुख बिन्दु है जिसमें बालक, बालिका द्वारा अपनी जान की परवाह किये बिना, दूसरे की जान बचाने हेतु वीरता का किया गया कार्य, उम्र कम से कम 6 वर्ष एवं अधिकतम 18 वर्ष तक हो (घटना दिनांक को), शौर्य कार्य की अवधि 1 जुलाई 2021 से 30 सितम्बर 2022 के मध्य हो, आवश्यक कागजात-एफ.आई.आर. अथवा पुलिस डायरी, समाचार पत्रों की कतरने, जो इस बाबत् प्रकाशित हुआ हो, दो पासपोर्ट साइज के वर्तमान रंगीन फोटोग्राफ्स, सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाणित, एवं 4 अतिरिक्त पासपोर्ट साइज के फोटो, घटना का विस्तृत विवरण प्रतिवेदन-सक्षम अधिकारी द्वारा सत्यापित (महिला एवं बाल विकास विभाग, पुलिस या अन्य विभाग), नामांकन, आवेदन (03 प्रतियां में)- निर्धारित प्रपत्र कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग कबीरधाम में प्राप्त कर सकते है। आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर 2022 है।