कवर्धा, जुलाई 2022। केन्द्र सरकार व राष्ट्रीय शिक्षा मंत्रालय ने स्मार्ट इंडिया हैकथॉन प्रतियोगिता का आयोजन किया है, जिसमें देश भर के हजारों विद्यालयों व महाविद्यालयों ने भाग लिया। इस दौरान जन जीवन की 6 समस्याओं के आधुनिक निराकरण के लिए प्रतिभागियों से सुझाव व विचारों को लिया गया। प्रतियोगिता में स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल कवर्धा के कक्षा 12 वीं की साक्षी साहू, सुमन साहू एवं उदय साहू ने श्रीमती निलिमा जनार्दन व्याख्याता के नेतृत्व में क्लीन एण्ड ग्रीन टेक्नालॉजी विषय पर अपने सुझाव व विचार पर प्रोजेक्ट महानदी सेजेस कवर्धा के नाम से दर्ज कराया था। इस प्रोजेक्ट को स्वीकार करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अंतिम चरण के लिए प्रेषित किया गया।
ज्ञात हो कि राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग ओपन टूर्नामेंट में इस विद्यालय के कक्षा 12 वीं के छात्र अभिनव सिंह को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ जिसे मेडल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। चयनित छात्र-छात्राओं को संस्था के प्राचार्य श्री आर.एल.बारले एवं समस्त शिक्षकों द्वारा उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए बधाई एवं शुभकामनाए दी।