छत्तीसगढ़

कला केंद्र रायपुर द्वारा आयोजित “शहीद स्मृति कला महोत्सव” का शुभारंभ 13 अगस्त को

कला केंद्र रायपुर द्वारा आयोजित “शहीद स्मृति कला महोत्सव” का शुभारंभ 13 अगस्त को

रायपुर, 6 अगस्त 2025/ कला केंद्र रायपुर द्वारा “शहीद स्मृति कला महोत्सव” का आयोजन 13 अगस्त 2025 को किया जाएगा। यह महोत्सव देशभक्ति की भावना को समर्पित है, जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं और आकर्षक प्रस्तुतियों का आयोजन होगा।

प्रतियोगिताएँ देशभक्ति थीम पर आधारित होंगी, जिनमें गायन, गिटार, पियानो, हास्य नाटक, तबला, सितार, वायलिन, नृत्य एवं ड्रम्स शामिल हैं। इसके साथ ही मुख्य आकर्षण के रूप में फैंसी ड्रेस एवं रैंप वॉक भी आयोजित किए जाएंगे।

कार्यक्रम में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट व गिफ्ट प्रदान किए जाएंगे। सभी प्रतिभागियों को कलेक्टर डॉ गौरव सिंह एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे।

पंजीयन शुल्क:- कला केंद्र विद्यार्थियों हेतु – एकल ₹100, युगल ₹150, समूह ₹200 बाहरी प्रतिभागियों हेतु – एकल ₹200, युगल ₹350, समूह ₹500। 6 से अधिक लोगों के समूह पर प्रति सदस्य ₹50 अतिरिक्त शुल्क लागू होगा |

यह कार्यक्रम 13 अगस्त 2025 को कला केंद्र, रायपुर में होगा। अधिक जानकारी के मोबाइल 9669039034 पर संपर्क कर सकते हैं |

यह आयोजन देशभक्ति और कला का अद्भुत संगम होगा, जिसमें प्रतिभागी अपनी कला और देशप्रेम की भावनाओं को मंच पर प्रस्तुत करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *