मुंगेली, 20 सितम्बर 2025/sns/- आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत जिले के जनजातीय बाहुल्य गॉवों में 02 अक्टूबर तक आदि सेवा पर्व का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में इस अभियान के तहत जिले के 35 आदिवासी बाहुल्य ग्रामों में सभी शासकीय योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित करने हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य जनजातीय बाहुल्य गॉवों के ग्रामीणों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से पूर्ण संतृप्ति कराना है।
आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त श्री महेन्द्र खाण्डेकर ने बताया कि आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत आज लोरमी विकासखण्ड के ग्राम बम्हनी में शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान आदि कर्मयोगी, आदि सहयोगी और आदि साथी व सदस्यों द्वारा ग्राम भ्रमण कर लोगों से चर्चा की गई व उनके सुझाव अनुसार ग्राम विकास योजना के निर्माण के लिए ट्रांजेक्ट वॉक भी किया गया। उन्होंने बताया कि इस अभियान अंतर्गत गॉवों में भौतिक, सामाजिक व प्राकृतिक संसाधनों का मानचित्र तैयार करने के साथ ही, ग्रामीणों की समस्याओं की जानकारी लेकर, अपना गॉव, समृद्धि का सपना के प्रपत्र को भरकर विलेज डेवेलेपमेंट प्लान बनाकर ग्राम सभा से अनुमोदन पश्चात शासन को भेजा जाएगा।

