कलेक्टर ने की शहरवासियों से अधिकाधिक भागीदारी की अपील
बिलासपुर, अक्टूबर 2024/sns/लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 150वीं जयंती पर जिला प्रशासन द्वारा एकता दौड़ का आयोजन आज 29 अक्टूबर को किया जा रहा है। यह दौड़ सुबह 6.30 बजे नेहरू चौक से शुरू होगी जो सिम्स चौक से गोलबाजार होते हुए सेजेस लाल बहादुर शास्त्री स्कूल में समाप्त होगी । इस एकता दौड़ में कलेक्टर श्री अवनीश शरण, पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री अमित कुमार सहित जिला प्रशासन के समस्त विभाग के अधिकारी-कर्मचारी शामिल होंगे। एकता दौड़ में स्कूली बच्चें, स्काउड गाईड एवं एन.सी.सी केडेट्स भी शामिल होंगे। कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने शहरवासियों से दौड़ में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।