सुकमा, 26 अगस्त 2024/sns/- प्रतिवर्ष के अनुसार इस पर सभी राज्य शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन 05 सितंबर 2024 को रायपुर में स्थित राज भवन के दरबार हाल में किया जा रहा है। जिसमे सुकमा जिले के प्रधान पाठक श्रीमती जयमाला और श्री हपका मुत्ता शामिल हैं। इन्हे 5 सितंबर 2024 को शिक्षक दिवस के दिन सम्मानित किया जाएगा।
विकास खंड सुकमा अन्तर्गत प्राथामिक शाला गोलागुड़ा मूरतोड़ा की प्रधान पाठक श्रीमती जयमाला और बालक आश्रम झापरा की प्रधान पाठक श्री हपका मुत्ता को करियर मार्गदर्शन, विद्यार्थियों की मदद, विषयों में नवाचार, सार्वजनिक व राष्ट्रीय एकीकरण के कार्यक्रम, प्रशिक्षण कार्यों में सहभागिता के साथ शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मान मिला है। इस उपलब्धि पर जिला प्रशासन एवम् जिला शिक्षा विभाग ने बेहतर काम करने प्रेरित किया।
उल्लेकनीय है कि 05 सितंबर 2023 को राज्य शिक्षक सम्मान 2024 के लिए 52 शिक्षकों के नामों की घोषणा की गई थी।