दुर्ग, 25 जुलाई 2024/ sns/- छत्तीसगढ़ शासन गृह-सी विभाग द्वारा विभागीय परीक्षा 05 अगस्त से 13 अगस्त 2024 तक आयोजित की गई है। जिले में विभागीय परीक्षा के सुचारू रूप से संपादन हेतु अधिकारी एवं कर्मचारी नियुक्त किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार डिप्टी कलेक्टर दुर्ग श्री लवकेश धु्रव को परीक्षा केन्द्र एवं प्रश्न पत्र प्रभारी और लेखाधिकारी कार्यालय आयुक्त दुर्ग संभाग श्री आर.एल.तारम को सहायक परीक्षा केन्द्र प्रभारी बनाया गया है। इसी प्रकार नायब तहसीलदार श्री ढाल सिंह बिसेन एवं नायब तहसीलदार सुश्री योगिता बंजारे को वीक्षक (इन्वीजिलेटर), सहायक ग्रेड-03 श्री एस.अभिषेक एवं श्री खेलू राम पटेल को लिपिकीय कार्य हेतु, भृत्य श्री मेघनाथ साहू एवं श्री ईश्वरी साहू को उत्तर पुस्तिकाओं का पैकेट तैयार करने डाक घर जाने एवं अन्य व्यवस्था हेतु नियुक्त किया गया है।