छत्तीसगढ़

डायरिया और मलेरिया से बचाव के लिए स्कूली बच्चे दे रहे संदेश


बिलासपुर, 23 जुलाई 2024/sns/- जिले में मलेरिया और डायरिया से निपटने जिला प्रशासन द्वारा हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। लोगों को इन बीमारियों सहित मौसमी बीमारियों से सचेत करने जनजागरूकता अभियान और गांवों में जनचौपाल भी लगया जा रहा है। इसी कड़ी में स्कूल बच्चे भी अपनी महती भूमिका निभा रहे हैं। शिक्षकों के मार्गदर्शन में स्कूली बच्चे हाथों में बैनर पोस्टर लेकर रैली के जरिए बीमारियों से बचाव के उपाय बताए जा रहे हैं।
कोटा ब्लॉक के ग्राम मझगॉंव के स्कूल के बच्चों ने रैली निकालकर नारे लगाकर ’हम सबने ठाना है डायरिया को भगाना है’ करके ग्रामीणों एवं आमजनों को जागरूक किया। पहले प्रार्थना सभा में छात्र रितेश यादव ने डायरिया के फैलाव और इसके बचाव के तरीके बताए। रितेश ने बताया कि डिहाइड्रेशन से बचाव के लिए ओआर एस का घोल तथा जिंक की गोली लाभप्रद होती है। पश्चात तुरंत नजदीकी अस्पताल में जाकर चिकित्सक को दिखाना चाहिए। पानी उबाल कर पीएं, आसपास साफ सफाई रखें, खुले में शौच न करें, भोजन ताजा करें, सड़े गले फलों को ना खाएं, यात्रा के दौरान बोतल का पानी ही पीएं। घर में भोज्य पदार्थों को ढक कर रखें जिससे उनमें मक्खी ना झूमें। खाने और पकाने से पहले फलों और सब्जियों को अच्छी तरह से पानी से धोएं। पानी टंकी की नियमित सफाई करें तथा उसमें क्लोरीन टैबलेट डालें। जागरूकता रैली में प्राचार्य शैलेश कुमार पांडे, शिक्षक शोभाराम पालके, हेमंत अनंत, लीलाराम खूंटे, संतोष कुमार पात्रे माधव प्रसाद कौशिक, रंजीत खूंटे, सुशील ओटी, गीता पांडे पूनम सिंह रावत तथा शाला नायक प्रशांत जायसवाल आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *