छत्तीसगढ़

प्राकृतिक आपदा पीड़ित 11 परिवारों को 44 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत


जगदलपुर 20 जुलाई 2024/sns/- कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत् प्राकृतिक आपदा पीड़ित 11 परिवारों को 44 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी गई है। जिसके तहत् तहसील बस्तर अन्तर्गत दुबेउमरगांव निवासी गुली उर्फ इच्छा कश्यप की मृत्यु सांप काटने से पिता श्री मिठूराम को, ग्राम भोण्ड के निवासी फुलबती की मृत्यु पानी में डूबने से नानी श्रीमती रूकमनी को, बस्तर निवासी देवेन्द्र की मृत्यु नहर नाली में डूबने से पिता श्री कमलू को, ग्राम घाटकवाली निवासी अन्तुराम की मृत्यु नदी के पानी में डूबने से पुत्री सुश्री लच्छमनी को, तहसील तोकापाल के कुरेंगा निवासी सदा की मृत्यु पानी में डूबने से पत्नि श्रीमती रयमती को, तहसील लोहण्डीगुड़ा के कोड़ेनार निवासी दयाराम की मृत्यु नदी के पानी में डूबने से माता श्रीमती दशसाय को, तहसील भानपुरी अन्तर्गत सिवनी निवासी गुड्डूराम की मृत्यु नारंगी नदी में डूबने से पत्नि श्रीमती सुकरी को, ग्राम कावंड़गांव निवासी लखन की मृत्यु नदी पानी में डूबने से पत्नि श्रीमती उर्मीला को, ग्राम केशरपाल निवासी गौतम की मृत्यु पानी में डूबने से पिता श्री सुकनाथ को, तहसील बकावण्ड के बेलपुटी निवासी धनसिंग की मृत्यु नदी में डूबने से पत्नि श्रीमती सुहागी को और ग्राम कोसमी निवासी परमेश्वर की मृत्यु पानी में डूबने से पिता श्री दयनु प्रत्येक को चार-चार लाख रूपए की सहायता राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *